हरियाणा में 48 घंटों के भीतर होगी इन जिलों में बारिश, पढ़े अगले सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान

चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 21 अप्रैल तक हरियाणा में बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में हरियाणा में तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसका मुख्य कारण लगातार पश्चिमी विश्वोभ का सक्रिय होना है. मौसम विभाग ने 6 जिलों में बरसात की संभावना जताई है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने अपने पुर्वानुमान में क्या कुछ कहा है…

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

weather barish 1

इन जिलों में होगी बारिश

चंडीगढ़ मौसम विभाग के वैज्ञानिक एके सिंह ने पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल और यमुनानगर में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. साथ ही, पूरे दिन बादलवाही भी होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

अगले सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम

हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगले सप्ताह मौसम साफ रहेगा. अगले सप्ताह मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी होगी. मई में लू चलने की आशंका है. हालांकि, आने वाले 2 दिनों में उत्तर भारत में बादल छाए रहने की संभावना है. ऐसे में किसानों को ज्यादा डरने की जरूरत अब नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit