चंडीगढ़ | मौजूदा समय में हरियाणा में पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम का मिजाज बिल्कुल बदल चुका है. साथ ही, लोगों को गर्मी से भी काफी हद तक राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने ताजा जानकारी (3.50 पीएम) दी है कि सोमवार यानि 11 सितंबर को अगले 2 घंटों के दौरान फरुखनगर, रेवाड़ी, बावल के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
किसान भी हुए खुश
हरियाणा के अधिकतर जिलों में मौसम बदलने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. रात के समय ठंड का एहसास होने लगा है. लगातार गर्मी पड़ने की वजह से लोग काफी परेशान हो चुके थे. दूसरी तरफ किसानों ने भी राहत के सांस ली है क्योंकि इस वक्त किसानों को बरसात की आवश्यकता है.
11/09/2023: 15:50 IST; Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Farukhnagar, Rewari, Bawal (Haryana) Tizara, Khairthal, Nagar, Nadbai (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/HogwjQbEaS
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) September 11, 2023
मौसम रहेगा परिवर्तनशील
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 15 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा. साथ ही, 14 और 15 सितंबर को उत्तरी और दक्षिणी हरियाणा के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है लेकिन पश्चिमी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक- दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होगी. इसके बाद ही, राज्य में मानसून की सक्रियता थोड़ी बढ़ने की उम्मीद है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!