हरियाणा के किसानों के लिए फिर होगी आफत, इन 8 जिलों में ओलावृष्टि की संभावना

चंडीगढ़ | हरियाणा में लगातार मौसम परिवर्तनशील रहने की वजह से किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान ने फिर से किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में ओलावृष्टि और भारी बरसात की संभावना है. साथ ही, अलर्ट भी जारी किया है. आइए जानते हैं, मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में क्या कहा है…

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

barish 2

13 अप्रैल से बदलेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार 13 अप्रैल को हरियाणा के 8 शहरों में ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 13 और 14 तारीख को राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. इनमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग ने दोनों दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

15 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के सभी किसानों को अपनी फसलें सुरक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश दिए हैं. अपेक्षित बारिश और तूफान के कारण खेतों की सिंचाई स्थगित कर दें. ओलावृष्टि के दौरान मवेशियों को चोट लग सकती है. ऐसे में इन्हें सुरक्षित स्थान पर रखें. बाहर बिल्कुल भी ना निकलें. इससे आपको भी नुकसान पहुंच सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि जितना हो सके उस दिन अपना बचाव रखें, ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit