हरियाणा के इन 10 जिलों में आज होगी झमाझम बरसात, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम का अनुमान

चंडीगढ़ | हरियाणा में हालांकि मानसून सीजन में अब तक 59% कम बरसात हुई है. आमतौर पर इस अवधि में जहां 326.2% बारिश होती है, लेकिन अब की बार केवल 266.8 फ़ीसदी बारिश हुई है. वहीं, अगस्त के महीने में बारिश की कमी कुछ हद तक दूर जरूर हुई है. इस अवधि में जहां 101.8 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, वहां अब तक 135.6 एमएम बरसात दर्ज़ की गई. बीते दो दिनों से मानसून की सक्रियता भी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

weather barish 1

आज इन 10 जिलों में होगी बरसात

इसी बीच मौसम विभाग द्वारा आज 28 अगस्त को प्रदेश के 12 जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना बताई है. वहीं, 10 जिलों कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, पलवल और रेवाड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बीते 2 दिनों की बरसात के चलते तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

अब तक कितनी हुई बरसात

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 7 जिलों में भारी बरसात हुई, जिससे जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. कई जगह बिजली भी गुल रही. सबसे अधिक बरसात गुरुग्राम में 14.0 एमएम हुई. इसके अलावा हिसार, पानीपत, कुरुक्षेत्र, जींद, रोहतक और कैथल में भी मौसम में बदलाव देखा गया. यहां हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. प्रदेश के 16 जिले ऐसे हैं जहां अबकी बार मानसून सीजन में सामान्य से कम बरसात दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 31 अगस्त तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा ऐसा इसलिए क्योंकि मानसून की ट्रफ लाइन दिल्ली में उत्तर में निचले स्तर पर पहुंच गई है, जिस कारण सतही हवा पश्चिमी हवा में बदल रही है. ऐसे में बारिश के आसार बने हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit