Haryana Weather News: हरियाणा के इन जिलों में होगी अगले 2-3 घंटों में गरज के साथ हल्की बारिश

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम लगातार करवट बदल रहा है कभी धूप होती है कभी छांव होती है तो कभी- कभी बारिश भी होने लगती है. अनुमान है कि 11 दिन बाद मानसून वापस हो जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 सितंबर तक मानसून वापस हो लेगा. प्रदेश में बारिश से वायु की गुणवत्ता बनी हुई है. बारिश होने से फसल भी हरी भरी है किसानों को फायदा हो रहा है.

barish

भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केंद्र चंडीगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार अगले 2-3 घंटों में हिसार फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, चरखी-दादरी, महेंद्रगढ़, सोनीपत, पानीपत, रोहतक के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश होगी. साथ ही झज्जर, रेवाड़ी, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, अंबाला, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

हरियाणा के छ से सात जिले ऐसे हैं जहाँ पर प्रदूषण स्तर नीचे स्तर पर है. मौसम विभाग इन दिनों बारिश होने के आसार बता रहा है और पूर्व अनुमान के मुताबिक बारिश हो भी रही है, लेकिन फिर भी पांच जिले ऐसे हैं जो अभी अछूते हैं. कहीं पर बारिश ज्यादा है वहाँ के लोग नहीं चाहते कि यहाँ पर अब और ज्यादा बारिश हो. झज्जर हिसार और बहादुरगढ़ में पानी ज्यादा गिरा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

बारिश का फसलों पर प्रभाव

बारिश का फायदा फसलों को भी हो रहा है. धान के लिए यह बारिश काफी अच्छी है. इसके साथ ही फसलों को जलने से भी बारिश बचाने का काम करेगी. क्योंकि पिछले कई दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा था. मौसम विज्ञान विभाग ने किसानों को फसलों व सब्जियों की सिंचाई व रसायन का छिड़काव रोकने की सलाह दी गई है. हालांकि ग्वार की फसर में यह बारिश नमी लाने का काम करेगी जिससे फसल को नुकसान भी पहुंच सकता है. क्योंकि ग्वार में पहले से ही कई रोग लगे हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit