चंडीगढ़ | पिछले कुछ दिनों से तापमान बढ़ने के कारण हरियाणा में लोगों को गर्मी का खूब एहसास हुआ है. मौसम विभाग ने बीच में बारिश की संभावना जताई थी. मगर किसी भी तरह की बारिश की गतिविधियां नहीं देखी गई. जिस वजह से हरियाणा में तापमान 35 डिग्री के पार अधिकतर क्षेत्रों में चला गया है. राहत की खबर यह है कि अब मौसम विभाग ने आने वाले 3 घंटे के अंदर हरियाणा की कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, एसएस नगर, मोहाली, चंडीगढ़ में अगले तीन घंटों में गरज चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!