हरियाणा के इन नौ जिलों में अभी होगी झमाझम बरसात, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

हिसार | चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने आज 15 अगस्त सुबह 8:30 मौसम पूर्वानुमान जारी किया, जिसके अनुसार प्रदेश के कई जिलों में आने वाले कुछ समय में बरसात होने की संभावना बताई गई है. इस दौरान कई जगह बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

Barish Weather

इन इलाकों में होगी बरसात

विभाग द्वारा जारी की गई भविष्यवाणी के अनुसार अगले 3 घंटे के दौरान भिवानी, रोहतक, हिसार, फतेहाबाद, यमुनानगर, जींद, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और आसपास के इलाकों में गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावनाएं भी बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ भिवानी, तोशाम, भवानी खेड़ा, हांसी, हिसार, नारनौंद, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला में बिजली गिरने के आसार भी बताए गए हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

आगे ऐसा रहेगा मौसम

बता दें की मौसम विभाग द्वारा पहले भी अलर्ट जारी किया गया था कि 16 अगस्त तक बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं के चलते प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी. इस दौरान कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश और कहीं तेज बारिश की भी संभावना बनी हुई है. इसे तापमान में गिरावट दर्ज होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit