हरियाणा में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का तीसरा दौर शुरू, तापमान में आएगी और गिरावट

चंडीगढ़ | हरियाणा में उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं के चलते प्रदेश के कई स्थानों पर लगातार दूसरे दिन पाला पड़ा और न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. राज्य के हिसार जिले के बालसमंद में सबसे सर्द रात रही. बालसमंद का न्यूनतम तापमान -0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. -0.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बालसमंद के बाद महेंद्रगढ़ राज्य में सबसे ठंडा रहा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

Webp.net compress image 23

हिसार का न्यूनतम पारा 0.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पाला पड़ने से किसानों की धड़कनें तेज हो गई हैं. लगातार पाला पड़ने से सरसों व सब्जियों को नुकसान होने की आशंका है. वहीं, दिन भर चली शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. दिन में धूप निकलने के बाद भी शीतलहर ने लोगों को कंपकंपा दिया है.

मौसम विभाग का ताजा पुर्वानुमान

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार, 18 जनवरी तक राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी और उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. उत्तर पश्चिमी और दक्षिण अंचल के जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

इस दौरान दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है लेकिन 19 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा उत्तर-पश्चिम से पूर्व की ओर चलने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है जिससे रात का तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit