हरियाणा में इस बार सामान्य से ज्यादा होगी बरसात, मानसून को लेकर पढ़े मौसम विभाग की ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | देशभर में मानसून अपने निर्धारित पैटर्न के अनुसार ही आगे बढ़ रहा है. हरियाणा में भी इसके समय पर पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. अनुमान है कि प्रदेश में 3 जुलाई तक मानसून दाखिल कर जाएगा. बीते दो दिनों के दौरान हुई बारिश के कारण मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आई मानसूनी हवाओं के कारण हुआ.

Barish Weather

मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

इसी बीच हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसूनी हवा और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण प्रदेश में बारिश देखने को मिली थी.

एक बार फिर से प्री- मानसूनी हवाएं 26 जून के बाद सक्रिय हो सकती हैं. इसके बाद, 28 जून से 3 जुलाई के दौरान प्रदेश में मानसून की एंट्री हो सकती है. इससे पहले 22 से 26 जून के मध्य मौसम खुश्क रहेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. फिर दोबारा से मानसूनी हवाएं जोर पकड़ने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

अबकि बार होगी सामान्य से अधिक बारिश

बता दें कि पिछले वर्ष मानसून का आगमन 3 जुलाई के आसपास हुआ था, लेकिन उससे पहले प्री मानसून की बारिश 28 जून के आसपास हुई थी. इस साल मानसून मौसम वैज्ञानिकों को अच्छे संकेत दे रहा है. अनुमान है कि अबकि बार मानसून में सामान्य से अधिक बारिश होगी जो कि किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!