चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है. इस माह के पहले पखवाड़े में लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे. इनके प्रभाव से तापमान में उतार- चढ़ाव रहेगा. अगले 2 दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आएगी. फसलों को भी से नुकसान पहुंच सकता है. अगर बरसात होती है तो किसानों के लिए काफी समस्या हो जाएगी.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 5 मार्च की रात एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से 6 मार्च को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. यह विक्षोभ 7 मार्च को आगे बढ़ेगा. इसके बाद, दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 10 मार्च की रात को आएगा, जिसके कारण 11 मार्च को बूंदाबांदी की संभावना रहेगी. यह विक्षोभ 12 मार्च को गुजरेगा. फिर 13 मार्च को 15 को तीसरा विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा.
विभिन्न जिलों में मौसम का हाल
अंबाला में सुबह से मौसम साफ है. सूरज तेज चमक रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने भी रविवार तक ही बारिश का असर रहने की संभावना जताई थी. आज तापमान बढ़ने की उम्मीद है. धूप खिलने से सिरसा में मौसम साफ है लेकिन ठंडी हवाओं के कारण मौसम ठंडा बना हुआ है. सुबह का तापमान आठ डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.
सोनीपत में सुबह से ही आसमान में धूप खिली हुई है. दो दिन पहले हुई ओलावृष्टि और बारिश से न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झज्जर में सुबह से मौसम साफ है. सूरज तेज चमक रहा है. सुबह- शाम अभी भी हल्की ठंड बनी हुई है. अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 8 डिग्री दर्ज किया गया.
करनाल में सुबह से आसमान साफ है. सुबह से ही धूप खिली हुई है, जिससे आज तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. आज सुबह से ही रेवाड़ी में मौसम साफ है. बूंदाबांदी की संभावना नहीं है. सूरज भी निकला हुआ है. आज हवा नहीं चल रही है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!