Haryana Mausam: हरियाणा में अब आंधी तूफान और बरसात का चलेगा दौर, आज फिर इन जिलो में अलर्ट

चंडीगढ़, Haryana Mausam | हरियाणा में आज अलग- अलग इलाकों में अलग- अलग समय पर लोगों को धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ेगा. आईएमडी चंडीगढ़ द्वारा 29 मई तक जारी मौसम पूर्वानुमान में राज्य के अधिकांश इलाकों में गरज के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और ओलावृष्टि की भी संभावना है. हालांकि, यह बड़े पैमाने पर नहीं होगा. चार दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है.

barish 3

एक और पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 26 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में अपना असर दिखाएगा. इसके प्रभाव से तेज आंधी और बूंदाबांदी की गतिविधि जारी रहेगी. 26 मई को उत्तरी हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कैथल, करनाल और कुरुक्षेत्र जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात और बिजली गिरने की संभावना है. इसके बाद, 27 व 28 मई को भी इन जिलों में अधिकतर जगहों पर ऐसे ही हालात बने रहेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

इसी प्रकार दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व हरियाणा जिले महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत तथा पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम हरियाणा जिले हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, जींद एवं चरखी दादरी में शुक्रवार 26 मई को अधिकांश दिन मौसम खराब रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने यहां आंधी और बूंदाबांदी की प्रबल संभावना जताई है.

इन 14 जिलों में 27 और 28 मई को भी स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. हालांकि, 29 मई को आंधी- तूफान में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलेगा. मौसम विशेषज्ञों ने 29 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना जताई है. अगर ऐसा होता है तो बारिश और आंधी का दौर फिर से शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

अन्य फसलों में हुआ नुकसान

वर्तमान में प्रदेश में किसान नरम (कपास) और ज्वार- ग्वार आदि की बुवाई कर रहे हैं. 1 से 4 दिन से बोई गई फसलों में बारिश से जलभराव हो रहा है. यानी बोए गए बीजों के अंकुरित होने के बाद रास्ते में ही मिट्टी जम गई है. ऐसे में किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें दोबारा बोवनी करनी पड़ सकती है.

तापमान सामान्य से नीचे

राज्य में बादल छाए रहने, बारिश और आंधी की स्थिति के कारण अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास आ गया है. हालांकि, बुधवार की तुलना में गुरुवार को तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन फिर भी प्रदेश में तापमान सामान्य से 5.7 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान में भी 3.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

नौतपा में लोगों को भीषण गर्मी से राहत

पंचकूला में न्यूनतम पारा सबसे कम 18.5 डिग्री रहा. 24 घंटे के दौरान इसमें 4.1 डिग्री की गिरावट आई. फरीदाबाद में 28.8 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रात रही. अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहा. जो सामान्य से 5.2 डिग्री नीचे बना हुआ है. ऐसे में नौतपा में भी लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit