हरियाणा के तापमान में अभी और आएगी गिरावट, दिन का तापमान रहेगा सामान्य

चंडीगढ़ | हरियाणा में आधा दिसंबर बीत चुका है. मगर कड़ाके की ठंड अभी देखने को नहीं मिल रही है. दिसंबर के महीने में जिस तरह से ठंड अक्सर देखने को मिलती थी इस बार उस तरह से हरियाणा में ठंड नहीं पड़ रही है. मौसम विभाग ने 15 दिसंबर के बाद मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया था. हालांकि, मौसम में किसी भी तरह का कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला. अब मौसम विभाग ने फिर से आने वाले दिनों के लिए अपना ताजा पूर्वानुमान जारी किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

COLD SARDI

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, हरियाणा प्रदेश में आमतौर पर मौसम 22 दिसंबर तक खुश्क बने रहने की संभावना है परंतु 20 दिसंबर को राज्य में कहीं-कहीं आंशिक बादलवाई हो सकती है. इस दौरान आमतौर पर उत्तरी व उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में गिरावट होने के आसार हैं.

दिन का तापमान रहेगा सामान्य

हरियाणा में मौजूदा समय में रात का अधिकतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अब इससे भी ज्यादा तापमान में कमी देखने को मिलेगी. दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने दिन के तापमान में कमी से इनकार किया है. विभाग के मुताबिक, दिन
के तापमान में किसी भी तरह का फेरबदल नजर कमी आएगा. दिन का तापमान सामान्य के आसपास ही बने रहने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

अभी नहीं है कोहरे का असर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में अभी कोहरे जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है. हरियाणा के अधिकतर जिलों में अभी कोहरा नहीं पड़ रहा है जबकि दिसंबर महीने में कोहरा अक्सर देखने को मिलता था. इस बार फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit