हिसार । हरियाणा में अगले तीन-चार दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ दिखाई दे रहा है.जिसके चलते पिछले 2 दिनों से अधंड और बारिश हो रही है. अगले 3-4 दिन मौसम खराब रहने की आशंका है.
राज्य में कुछ दिन रहेगा मौसम परिवर्तन
बता दें कि हरियाणा राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 20 अप्रैल को उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर धूल भरी तेज हवाओं के साथ -साथ, कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखी गई. जिसकी वजह से राज्य में मौसम कुछ दिन परिवर्तनशील रहेगा. इस दौरान बीच-बीच में आंशिक बादल, हवाए चलने में के साथ – साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखी जा सकती है. 24 अप्रैल के बाद मौसम खुश्क रहने की संभावना है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटो में हिसार, भिवानी, रोहतक, फतेहाबाद, पलवल, दादरी, बहादुरगढ़, जींद, मेवात, फरीदाबाद व कुछ अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ आंधी आने की संभावना है.
मौसम आधारित कृषि सलाह
- फसलों की कटाई व कढाई करते समय अगले दो दिन बदलते मौसम का ध्यान अवश्य रखे.
- गेहूं कढाई के बाद तूड़ी व भूसे को अवश्य ढके.
- गेहूं को मंडी ले जाते समय तिरपाल आदि अवश्य साथ रखे.
- नरमा की बिजाई करते समय बदलते मौसम का ध्यान अवश्य रखे.