मौसम के बदले मिजाज से हरियाणा के इन शहरों में शुरू हुई बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

करनाल | मानसून की बारिश होने की उम्मीद में आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे लोगों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. हरियाणा के कई शहरों में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. यमुनानगर, कुरुक्षेत्र सहित कई शहरों में सुबह से ही प्री मानसून की बारिश राहत बनकर बरस रही है. प्री मानसून की गतिविधियां शुरू होने से हरियाणा के कई शहरों में बारिश हो रही है. वहीं वीरवार को भी अन्य शहरों में बादलवाही और बुंदाबांदी के आसार बने हुए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

weather barish 1

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि एक सप्ताह तक यही स्थिति बनी रह सकती है. उत्तर भारत में ज्यादातर पंजाब, हरियाणा, यूपी , पूर्वी राजस्थान और दिल्ली के उपरी हिस्से में सप्ताह भर चलने वाली प्री मानसून मौसम गतिविधि देखी जाएगी. गरज चमक के साथ छींटे और तेज बारिश के साथ हवाएं चलेंगी. मौसमी बदलाव की परिस्थितियों के बीच वीरवार से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि 16 जून से बदलाव का सिलसिला शुरू हो सकता है और 18 जून तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो सकती है जो कपास की फसल के लिए लाभकारी साबित होगी. कृषि विशेषज्ञों ने भी किसानों को धान की रोपाई के लिए समय रहते अपने खेतों को तैयार करने की सलाह दी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्री मानसून गतिविधियों में अब तेजी आने की प्रबल संभावना है. बदले हालात में मध्यम दर्जे का पश्चिमी विक्षोभ से होने वाली बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit