हिसार । हरियाणा के कई जिलों में अब से कुछ ही समय बाद मौसम परिवर्तन शील रहने की संभावना बताई गई है. हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मौसम विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज रात 8:00 बजे से अगले 3 घंटों में हरियाणा के भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी तथा इनके आसपास के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव होने की संभावना बनी हुई है.
गौरतलब है कि हरियाणा में बीते कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है.गौरतलब है कि ताऊ ते तूफान के कारण देशभर में कई धूल भरी आंधियां चली तथा साथ ही भारी बारिश भी हुई. हालांकि इस तूफान से हरियाणा में कोई ज्यादा छति नहीं पहुंच पाई. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग ने किसान भाइयों को सलाह दी है कि अपने गेहूं के भूसे इत्यादि को ढक के रखें बारिश होने तथा तेज हवाएं चलने से इसे नुकसान पहुंचने की संभावना हो सकती है
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!