हिसार । हरियाणा के कुछ इलाकों में मौसम में बड़ा परिवर्तन हो सकता है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा के कुछ इलाकों में 15 मई तक मौसम परिवर्तनशील बना रहने की संभावना है. इसके अलावा 9 व 10 मई को भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. इन 2 दिनों में मौसम गर्म रहेगा, लेकिन बीच-बीच में हल्के बादल छाए रहेंगे. साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा राज्य में 11 मई की रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
इसके साथ-साथ राजस्थान के ऊपर बनने वाले एक साइक्लोनिक सरकुलेशन से 12 से 14 मई के बीच राज्य के बहुत से क्षेत्रों में तेज गति से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है. इसके फलस्वरूप दिन के तापमान और रात्रि के तापमान में परिवर्तन दिखाई दे सकता है. दिन के तापमान में हल्की गिरावट और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
किसानों को दी जाती है यह सलाह
हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ मदन मदन लाल खीचड़ के अनुसार किसानों को इस बदलते मौसम में कुछ सावधानियां ध्यान में रखनी चाहिए.
- गेहूं के भूसे थोड़ी को सुरक्षित स्थानों पर रख दें. अच्छे तरीके से इन्हें ढक कर रखें क्योंकि यदि तेज हवाएं चलती हैं और बारिश आती है तो इन्हें नुकसान हो सकता है.
- मंडी में गेहूं ले जाते समय गेहूं को तिरपाल से ढक के रखें ताकि अनाज को भीगने से बचाया जा सके.
- नरमा की बिजाई के लिए तैयार खेत में नमी बनाए रखें व अगले दो-तीन दिन बिजाई रोक ले.
- इसके साथ ही किसान भाइयों से अनुरोध है कि गांव और मंडी में 2 गज की दूरी बनाए रखें. ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचा जा सके.
- अपने मुंह को कपड़े, साफे से या मास्क से ढक कर रखें और थोड़ी थोड़ी देर बाद हाथों को साबुन से धोते रहें.