चंडीगढ़ । प्रदेश में वीरवार को कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. प्रदेश के रोहतक जिले में दिन का तापमान सामान्य से 9 डिग्री कम दर्ज किया गया. अब आने वाले 4-5 दिनों तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है. इसके बाद अरब सागर में होने वाली गतिविधियों की वजह से 17 मई के बाद मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है. प्रदेश में कई जगहों पर बारिश देखने को मिल सकती है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर के दक्षिण पूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे नमी वाली हवाओं के अरब सागर से गुजरात व राजस्थान से होते हुए हरियाणा में प्रवेश करने की संभावना जताई गई है. इससे पश्चिमी क्षेत्रों में हवाओं व गरच चमक के साथ 20-21 मई को हल्की बारिश की संभावना है.
बारिश होने से गर्मी से निजात
आपको बता दें कि पिछले 2-3 दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव और राजस्थान के उपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हरियाणा में हुई बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया. प्रदेश में कई जगहों पर बिजली गिरने की खबरें भी आई है जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई. उधर पानीपत में भी हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट नजर आई. गुरुवार सुबह हुई हल्की बारिश से लोगों को यहां गर्मी से निजात मिली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!