चंडीगढ़ । हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव फिर से देखने को मिल रहा है. 18 मार्च को पश्चिम विक्षोभ के असर से कही कही हल्की बारिश हो सकती हैं. जबकि 20 मार्च से फिर पश्चिम विक्षोभ तीन दिन असर दिखा सकता है. हालांकि बड़ी बारिश की संभावना कम ही है, लेकिन इसके असर पर पहाड़ों की ओर से मैदानों की ओर ठंडी हवाएं चलेंगी. इसके दिन व रात के तापमान में अधिक बढ़ोतरी नहीं होगी. लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
बता दें कि प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन व रात का तापमान सामान्य से अधिक हो गया है. यह कई जगहों पर 1.6 डिग्री से 3 डिग्री तक अधिक आंका गया. सोमवार को करनाल में रात का तापमान 11.0 डिग्री व सिरसा में 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कई राज्यों में बदल रहा है मौसम का मिजाज
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इन दिनों देश के कुछ हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हैं जिसकी वजह से कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के तापमान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उतार चढाव देखने को मिल रहा है. वहीं झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश की संभावना है.
सामान्य से कम बारिश
हरियाणा में मार्च में सामान्य से 65 फीसदी कम बारिश हुई है. 1 मार्च से 12 मार्च तक प्रदेश में सामान्य बारिश (2.1 मिलीलीटर) हुईं जबकि इस अवधि में औसतन 6 मिलीलीटर बारिश होती है. जो 65 फीसदी कम है. फ़रवरी में महज 5 मिलीलीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 70 फीसदी कम है. पिछले डेढ़ माह में आए पश्चिम विक्षोभ से सामान से कम बारिश हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!