Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़ें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर उत्तरी ठंडी बर्फीली हवाओं के चलते पूरे इलाके के तापमान में गिरावट आई है. साथ ही, उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तापमान में उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह आंशिक बादल छाए रहने, हल्की धुंध और तेज़ गति वाली ठंडी हवाएं चलने से ठंड से जरूर सामना हुआ मगर दोपहर बाद तेज धूप खिलने से गर्मी का एहसास ना के बराबर हो रहा है.

Sardi Ka Mausam Weather

सुबह और शाम के समय रहती है ठंड

हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में सुबह से शाम तक मौसम में बदलाव और अस्थिरता देखी जा रही है. उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में वर्तमान और पूर्व मौसम प्रणालियों के कारण हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी राज्यों पर दिखाई देगा. हिमालय से आ रही उत्तरी बर्फीली हवाओं ने एक बार फिर समूचे मैदानी प्रदेशों में आम लोगों को ठिठुराना शुरू कर दिया है. अगले चार- पांच दिनों तक इसी तरह की मौसम गतिविधियां दर्ज की जाएंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

रात और दिन के तापमान में आएगी गिरावट

हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में कुल मिलाकर एक सप्ताह तक मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा. धूप भी अच्छी रहेगी जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी और रात के तापमान में गिरावट आएगी. पीजी कॉलेज के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बुधवार को हरियाणा और एनसीआर दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री से 10.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

नारनौल और महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस और 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि नारनौल और महेंद्रगढ़ का अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस और 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पाला पड़ने से सरसों की फसल प्रभावित

बता दें कि हरियाणा में पाला पड़ने की वजह से सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इसके लिए सरकार ने गिरदावरी के आदेश जारी कर दिया है. 5 फरवरी से गिरदावरी होगी जिससे खराब हुई फसल का मुआवजा लगाया जा सकेगा. हालांकि, गेहूं की फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इस बार हरियाणा में गेहूं की पैदावार होने की उम्मीद जताई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit