मौसम में गर्माहट बढ़ने से लोगों के छूटने लगे पसीने, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

हिसार । मार्च का महीना आधा गुजरने वाला है और ऐसे में लोगों को अभी से गर्मी का एहसास बखूबी होने लगा है. दिन-प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन तक पश्चिमी विक्षोभ या किसी सक्रिय प्री- मानसून के एक्टिव नहीं होने के चलते मौसम के स्थिर रहने की संभावना है.

Garmi 4

प्रदेश में अधिकतम तापमान बढ़कर 27-28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है जबकि न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते कुछ दिनों से मौसम में हल्की रफ्तार से गर्माहट बढ़ रही है लेकिन आने वाले दिनों में मौसम में गर्माहट बढ़ने की रफ्तार तेज होगी. खासकर होली का त्योहार बीतने के बाद गर्मी का प्रकोप और अधिक तेजी से बढ़ेगा और लोगों के इस महीने के आखिर तक पसीने छूटने लगेगें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 13 मार्च के बाद पश्चिमी विक्षोभ या किसी सक्रिय प्री-मानसून सिस्टम के रुप में ज्यादा मौसम गतिविधियां नहीं देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक इस समय लद्दाख और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जो धीरे-धीरे पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है. एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण राजस्थान के दक्षिणी भागों पर बना हुआ है, जबकि एक निम्न दबाव की रेखा केरल से आंतरिक कर्नाटका होते हुए उत्तरी मध्य महाराष्ट्र तक फैली हुई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit