देश पर मंडरा रहा है एक और चक्रवातीय तूफान का खतरा, जानें दिल्ली- हरियाणा पर क्या असर पड़ेगा इसका

नारनौल । भारत को फिर एक शक्तिशाली भीषण चक्रवातीय तूफान ‘जवाद’ के खतरे से जूझना पड़ सकता है. यह तूफान पहले अक्टूबर माह में बनने जा रहा था लेकिन उस वक्त वह केवल डिप डिप्रेशन लो प्रेशर एरिया में ही रहने की वजह से टल गया था. उस समय उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय मौसम प्रणाली वैस्टर्न डिस्टरबेंस के मिलन से उड़ीसा व आंध्र प्रदेश तथा उतरी पर्वतीय क्षेत्रों उत्तराखंड, मैदानी क्षेत्रों पर हुई बारिश और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई थी, जिसकी आहट अब एक बार फिर से डरा रहीं हैं.

tau tu tufan

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि आने वाले समय में बंगाल की खाड़ी में एक और शक्तिशाली चक्रवातीय तूफान ‘जवाद’ आने वाला है. उन्होंने बताया कि मानसून की वापसी के बाद भी देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां होने के पीछे ला- नीना सक्रिय मौसम प्रणाली का विशेष योगदान रहा है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

वर्तमान में सक्रिय मौसम प्रणाली अरब सागर में लो प्रेशर एरिया से नमी वाली हवाओं और पर्वतीय क्षेत्रों में एक कमजोर वैस्टर्न डिस्टरबेंस के मिलन से एक व दो दिसंबर को बादल छाए रहे. इस प्रणाली का मुख्य प्रभाव केवल महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड पर ही होगा.

इसके अलावा एक सक्रिय वैस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से तीन दिसंबर को सुबह 2:30 से 5:30 बजे तक सीमित क्षेत्रों उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व हरियाणा के कुछ जिलों जैसे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना बन रही है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया जो बाद में डिप डिप्रेशन लो प्रेशर एरिया से एक शक्तिशाली चक्रवातीय तूफान जवाद बनने की संभावनाएं बन रही है जिसका लैंडफाल उड़ीसा व आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों पर तीन दिसंबर को होने की संभावना है, जिससे 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

एनसीआर- दिल्ली और हरियाणा में येलो अलर्ट

इसके साथ ही उत्तर दिशा में एक वैस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय सशक्त मौसम प्रणाली बन रही है और इस दौरान हवा की गति 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना जताई गई है. जिसकी वजह से मैदानी क्षेत्रों पर फिर से चक्रवात जवाद के प्रभाव से पूर्वी नमी वाली हवाओं व पछुआ हवाओं का मिलन होगा.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

जिसकी वजह से पांच-छह दिसंबर को हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड में बारिश की गतिविधियां देखी जा सकेंगी, पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी हिमपात होगा और मैदानी भागों पर बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी देखी जाएगी. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और तेज हवा चलेंगी. जिसकी वजह से संपूर्ण इलाके में शीतलहर चलने की संभावनाएं बन रही है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, हिमाचल प्रदेश पर पांच-छह दिसंबर को येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit