करनाल । अब दिसंबर महीने के बाकी दिनों में प्रदेशवासियों को पहले से अधिक ठंड का अहसास होने वाला है. मौसम विभाग ने कहा है कि हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हाल ही में हुई बरसात ने ठंड के मौसम की स्थिति निर्धारित कर दी है. पहाड़ों में हुई बर्फबारी व बरसात आने वाले दिनों में बर्फीली हवाओं को गति प्रदान करेगी.
पहाड़ी इलाकों में होने वाली बरसात और ठंडी हवाओं के अभाव में, अधिकांश जगहों पर रात्रि तापमान में एक अंक तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. बादल रहित आसमान दिन के तापमान को कम और बीस के मध्य तक बढ़ाने के लिए अच्छी धूप प्रदान करेगा. पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में और अधिक ठंड पड़ने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद पिछले 24 घंटे में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली हैं. अगले 5-7 दिनों में इसमें और गिरावट दर्ज की जाएगी. सर्दियों में सबसे ठंडे स्थान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेंगे.
हिसार, नारनौल व करनाल के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट
केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के अनुसार हरियाणा में तापमान की एक विस्तृत श्रृंखला होगी. हिसार, नारनौल व करनाल में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम दर्ज किया जाएगा जबकि रोहतक, रेवाड़ी, झज्जर और मेवात के साथ-साथ एनसीआर शहरों में लगभग 8-9 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
इस समय मौसम की परिस्थितियां
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट पर बना हुआ है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ कल 8 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा. निचले स्तरों में कोमोरिन क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र महाराष्ट्र तट के पास पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!