Weather Update: हरियाणा में 5 दिनों तक अब ऐसा रहेगा मौसम, जानें क्या इस बार गर्मी से मिलेगी राहत ?

हिसार । बीते कुछ दिन हरियाणा के लोगों के लिए बहुत राहत भरे होंगे, क्योंकि तापमान में कमी आने की वजह से लोगों ने चैन की सांस ली होगी. अब हरियाणा में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा और क्या फिर से वैसी स्थिति देखने को मिलेगी जैसी स्थिति पिछले कुछ दिनों में देखी गई है. बता दें कि हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन खीचड़ ने 28 अप्रैल तक हरियाणा के मौसम का पूर्वानुमान बताया है. तो आइए जानते हैं आने वाले 5 दिनों में हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

BADALMOUSAMCLOUD

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 28 अप्रैल तक मौसम के गरम व खुश्क बने रहने की संभावना है. वहीं राज्य के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में 25 अप्रैल के दिन आंशिक बादलवाई की संभावना जताई गई है. यानी कि 25 अप्रैल के दिन कुछ इलाकों में तापमान में जरूर गिरावट दर्ज होने की आशंका है.

मौसम विभाग ने तापमान को लेकर कहा है कि इस दौरान दिन का तापमान सामान्य से अधिक बने रहने की संभावना है. मगर रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. साथ ही लगातार 5 दिनों तक 41 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच में मौसम का तापमान रहेगा और मिनिमम तापमान लगभग 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहने की संभावना है.इस दौरान राज्य में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि इस बार गर्मी बहुत अधिक पड़ेगी, क्योंकि इस बार ठंड ने भी कई दशकों पुराने रिकॉर्ड तोड़े थे और अब गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ने के फिराक में है. जिस वर्ष ठंड बहुत अधिक पड़ती है. उस वर्ष गर्मी भी बहुत अधिक पड़ने की संभावना होती है. यानी कि यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में गर्मी से ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है और गर्मी इस बार अपना कहर बरपा कर ही दम लेगी. ऐसा मौसम वैज्ञानिकों द्वारा अक्सर कहा जाता है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit