हरियाणा में अगले तीन दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम, कृषि वैज्ञानिक ने फसलों और पशुओं के लिए दी ये सलाह

महेंद्रगढ़ । जिस तरह से इस साल कड़ाके की ठंड ने रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित कर रखा था, उसी तरह अब गर्मी ने भी रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित करने का मन बना लिया है.इस बार गर्मी मार्च के महीने में अपना प्रकोप दिखा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि जिस साल ठंड बहुत अधिक पड़ती है.उस साल गर्मी भी बहुत अधिक होती है. हरियाणा के मौसम की बात करें तो हरियाणा के महेंद्रगढ़ ओर नारनौल में आज तापमान 38 डिग्री तक पहुंच चुका है. वही महेंद्रगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र ने 27 मार्च तक मौसम का अपना पूर्वानुमान बताया है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

weather mausam dhup

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3 दिनों में मौसम खुशक रहने की संभावना है साथ ही हलंकी गति से सतही हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होगी, मगर इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की भी संभावना रहेगी.

किसानों को दी ये सलाह

कृषि वैज्ञानिक डॉ दिवेश चौधरी ने किसानों को फसलों के संबंधित सलाह दी है.कृषि वैज्ञानिक डॉ दिवेश चौधरी के मुताबिक शुष्क मौसम की संभावना को देखते हुए, किसान पकी हुई सरसों की फसल कटाई, गेहूं,चना/सब्जी फसलों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई और रासायनिक छिड़काव की सलाह दी जाती है. मौसम भारत ने आगे कहा कि इस दौरान रासायनिक छिड़काव करते हुए हवा की दिशा और गति को ध्यान में रखें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

पशुओं के लिए दी सलाह

कृषि वैज्ञानिक डॉ दिवेश चौधरी ने कहा कि
पशुओं को सूखे और हवादार स्थान पर बांधे और उनकी सफाई का जरूर ध्यान रखें. इस दौरान पशुओं को साफ पानी पिलाएं, आगे कहा कि पशुओं के बाड़े के आसपास सफाई जरूर रखें, ताकि मच्छरों से पशुओं को बचाया जा सके.पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य और दुग्ध उत्पादन के लिए हरे चारे के साथ 50 ग्राम नमक, साथ ही पचास से सौ ग्राम खनिज मिश्रण प्रति पशु जरूर दें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

क्या बारिश के आसार हैं

इस बार हर कोई बारिश की आस लगाए हुआ है, ताकि मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिले और गर्मी से राहत मिले. मगर आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि मौसम विभाग ने किसी भी तरह से बारिश होने की संभावना नही जताई है.फिलहाल इस महीने तक तो बारिश नही होगी, यानी कि इस महीने में बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है. हां मगर गर्मी से थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलेगी. मगर फिर से तापमान में वृद्धि होना संभव है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit