हिसार । अप्रैल का महीना आरंभ हो चुका है और गर्मी का कहर जारी है.आने वाले दिनों में हरियाणा में मौसम कैसा रहेगा और क्या मौसम में किसी तरह का बदलाव देखने को मिलेगा. यह सवाल हर किसी के मन में जरूर उठते होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि हरियाणा के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने हरियाणा के मौसम को लेकर अपना ताजा पूर्वानुमान जारी किया है.
मौसम विभाग ने 11 अप्रैल तक हरियाणा के मौसम को लेकर जानकारी दी है.ताजा जानकारी के मुताबिक हरियाणा में 11 अप्रैल तक मौसम गर्म रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान मौसम खुश्क भी रहेगा. मौसम विभाग ने आगे कहा कि 11 अप्रैल तक गर्म हवाएं भी चलेंगी, साथ-साथ खुश्क हवाएं भी चलने की संभावना है.
रात में कैसा रहेगा मौसम
रात के मौसम की बात करें तो इस बारे में मौसम विभाग ने बताया है कि गर्म हवाएं और खुश्क हवाएं चलने की वजह से दिन का तापमान सामान्य से अधिक जरूर होगा. मगर रात्रि का तापमान सामान्य के आसपास ही बना रहेगा. रात्रि के तापमान में किसी भी तरह की बढ़ोतरी दर्ज नहीं की जाएगी, यानि की तापमान आस-पास ही रहेगा. रात में लोगों को गर्मी का ज्यादा सामना अभी नहीं करना पड़ेगा, यही एक राहत की बात है.
इन क्षेत्रों में चलेगी लू
लू चलने की संभावना पहले भी मौसम विभाग ने अपने अपडेट में पहले भी दी थी और इस बार भी मौसम विभाग की ताजा अपडेट में हरियाणा में लू चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के दक्षिण व पश्चिमी क्षेत्रों में दिन के समय कहीं-कहीं गरम पश्चिमी हवाएं चलेंगी, यानी कि लू चलने की संभावना भी मौसम विभाग ने अपनी ताजा जानकारी में दी है..
बारिश को लेकर क्या है संभावना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा सहित बाकी पड़ोसी राज्यों में किसी भी तरह की मानसून गतिविधि नजर नहीं आ रही है. यानी कि मौसम को लेकर किसी भी तरह की हलचल अभी नहीं दिख रही है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कमजोर पश्चिम विश्वोभ, पश्चिमी हिमालय तक दस्तक दे सकते हैं.लेकिन पहाड़ियों पर कोई महत्वपूर्ण मौसम गतिविधि देने में सक्षम नहीं होंगे.
देखा जाए तो मौसम विभाग के ताजा अनुमान में बारिश चलने की किसी भी तरह की संभावना से इनकार किया गया है.अगर बारिश की संभावना होती तो विभग द्वारा इस ताजा जानकारी में जरूर अपडेट दी जाती. मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं विभाग ने नही कहा है कि आने वाले दिन में बारिश होने की संभावना है.
इसके साथ ही 11 अप्रैल तक किसी भी तरह के मौसमी हलचल की संभावना भी बिल्कुल समाप्त हो चुकी है.आने वाले दिनों में कैसा मौसम रहेगा.इसको लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान का अब इंतजार करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!