हरियाणा में 1 से 5 सितंबर तक परिवर्तनशील बना रहेगा मौसम, कम रहेगी गर्मी 

हिसार । दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम बदल गया है. हालांकि अभी तक बारिश देखने को नही मिली है. मगर सोमवार सुबह से बादलवाई छाने से धूप भी ज्‍यादा नहीं थी. इसके साथ ही दिन के तापमान में भी कुछ कमी देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने बुरा हाल कर रखा था. इसके साथ ही बिजली के अघोषित कटों से लोगों का पसीना छूट रहा था. मौसम विज्ञानियों की मानें तो सोमवार को उत्तरी व दक्षिण पूर्ण हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर बारिश देखने को मिल सकती है. अगर बारिश होती है तो अगस्त महीना जाते-जाते राहत देकर जाएगा. क्योंकि इस महीने में काफी कम बारिश हुई है. 

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

BARISH 2

आगे कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम

मानसून की टर्फ रेखा का पश्चिमी छोर 23 अगस्त से हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने के कारण प्रदेश में मानसूनी हवा फिर से कमजोर हो जाने से मानसून ब्रेक की स्थिति बनी हुई है. जिस वजह से हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व शुष्क बना हुआ है. मगर बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से अगले मानसून टर्फ दक्षिण की और नीचे की तरफ आने की संभावना बन रही है. इस वजह से हरियाणा में रविवार देर रात्रि से मौसम में बदलाव व पांच सितम्बर तक बीच-बीच में राज्य के उत्तर व दक्षिण क्षेत्र के जिलों में ज्यादातर स्थानों पर हवा व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. 

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

इसके साथ ही पश्चिमी क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. जिस वजह से दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी व दक्षिण पूर्व हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है. रविवार को हिसार में दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

गौरतलब है हरियाणा में आमतौर पर मौसम परिवर्तनशील व शुष्क बना हुआ है. मगर बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से अगले मानसून टर्क दक्षिण की ओर नीचे की तरफ आने की संभावना बन रही है. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit