हिसार । खिलखिलाती धूप की वजह से लोगों ने राहत की सांस लेनी शुरू कर दी थी. इससे पहले हरियाणा में बेवजह बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. पिछले कुछ दिनों से हम देख रहे हैं कि तापमान में अचानक से बदलाव देखने को मिल रहा है, जिस वजह से हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए की तापमान के बदलाव की वजह से महसूस होने वाली ठंड हरियाणा के मौसम में बदलाव होने की ओर इशारा कर रहे हैं.
हरियाणा में फिर से पश्चिमी विश्वोभ पैर पसारने वाला है, क्योंकि मौसम विभाग की ताजा जानकारी इसी बात की ओर इशारा कर रही है.यानि की पश्चिमी विक्षोभ का असर फिर से देखने को मिलेगा. जिस वजह से हरियाणा का मौसम एक बार फिर करवट लेगा.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने हरियाणा के मौसम को लेकर अपना पूर्वानुमान बताया है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में मौसम फिर से बदलने वाला है क्योंकि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के मौसम को प्रभावित कर सकता है.
इस दिन है बारिश की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा में अब 9 मार्च तक मौसम के परिवर्तनशील रहने की संभावना है. पश्चिमी विश्वोभध के आंशिक प्रभाव की वजह से 6 और 7 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम हवाएं चलने की संभावना है. जिस वजह से पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बादलों की गड़गड़ाहट और हल्की बारिश होने की भी संभावना बनी रहेगी. मगर बाद में 8 और 9 मार्च को मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा और दिन के तापमान में मामूली वृद्धि होने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने आगे बताया है कि रात का तापमान सामान्य के करीब रहने के आसार हैं.
Imd चंडीगढ़ की रिपोर्ट
फरवरी में आए सात पश्चिमी विक्षोभों की वजह से ठंड अभी भी बरकरार है.आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 2 मार्च से इस क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें ला सकता है. इस दौरान हवा भी 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. हालांकि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है, लेकिन दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा. इस सप्ताह भी मौसम में बदलाव जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बुधवार को मौसम साफ रहा तो गुरुवार को बादल छाए रहेंगे. उसके बाद शुक्रवार और शनिवार को मौसम खुलेगा. रविवार के बाद लगातार कई दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हवा चलती रहेगी. इस दौरान बारिश भी हो सकती है.
पड़ोसी राज्यों का हाल
बता दें कि हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पंजाब में अब बारिश देखने को मिलेगी. इसी का प्रभाव है कि हरियाणा में भी अब बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. अगर हरियाणा के बाकी पड़ोसी राज्यों की बात करें तो मुंह से भागने जानकारी दी है कि राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!