चंडीगढ़ | हरियाणा में अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि शनिवार यानी आज रात से पश्चिम विश्वोभ सक्रिय होने के साथ ही मौसम बदल जाएगा. ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 16 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना है. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में क्या कुछ कहा है…
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी जोकि किसानों के लिए चिंता का विषय है. इस दौरान हवा की गति भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की भी संभावना है, जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट, लेकिन रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है.
ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पानीपत, भिवानी, चरखी दादरी में येलो अलर्ट जारी किया है. यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद और पंचकुला, अंबाला, महेंद्रगढ़, रेवाडी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
गेहूं की फसल को हो सकता है नुकसान
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय खेतों में गेहूं की फसल सूखी खड़ी है. संभावना है कि 20 अप्रैल के बाद हरियाणा में गेहूं की कटाई बढ़ जाएगी. इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से किसानों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. कहा गया है कि जहां तक संभव हो सूखी फसलों की कटाई कर उन्हें संरक्षित किया जाए. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि 20 अप्रैल के बाद कटाई बढ़ने की संभावना है. उनके मुताबिक, गर्मी शुरू होने में देरी होने से गेहूं का उत्पादन 5 से 10 फीसदी तक बढ़ सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!