चंडीगढ़ | मौजूदा समय में हरियाणा में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि लोगों ने घर से निकलना पर बाहर कर दिया है क्योंकि लू चलने के कारण गर्मी का खूब एहसास हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने अब राहत की खबर दी है. मौसम विभाग ने अपने नए पूर्वानुमान में बताया है कि आने वाले दिनों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे तापमान में भी गिरावट होगी और गर्मी से भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम का ताजा पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 14 जून तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान एक पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 14 जून तक राज्य के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं- कहीं हवाएं चलने तथा गरज- चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होगी लेकिन दक्षिणी हरियाणा में बीच बीच में आंशिक बादल व गर्म मौसम सम्भावित है. 15 व 16 जून को भी मौसम खुश्क तथा तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की आशंका है.
#Punjab Time:10/06/2023 22:4:11/06 01:46 IST :1) Thunderstorm\Lightning with Moderate Rain very likely over parts of Barnala, Sangrur, Fatehgarh Sahib, Bathinda, Ludhiana, Rupnagar, SBS Nagar, Moga, Faridkot, Firozepur, Jalandhar, Tarn Taran, Kapurthala, Hoshiarpur,, Gurdaspur, pic.twitter.com/oqwdiSvdQO
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 10, 2023
कई जिलों में पारा 40 के पार
हरियाणा में इस वक्त कई जिलों में पारा 40 के पास चला गया है. ऐसे में लोग इस वक्त मौसम में बदलाव अवश्य चाहते हैं. मौसम में फिलहाल अभी कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. मानसून की गतिविधियां भी जून महीने के अंत में आरंभ होने की उम्मीद है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!