चंडीगढ़, Haryana Mausam News | हरियाणा के अधिकतम जिलों में इस समय मौसम साफ चल रहा है. सुबह से ही धूप निकलने के साथ शाम तक स्थिति एक ही जैसी रह रही है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक भी कई जिलों में दर्ज किया जा रहा है. आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने अपनी ताजा अपडेट में क्या कहा है…
मौसम रहेगा परिवर्तनशील
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरियाणा में 25 मार्च तक मौसम परिवर्तन बने रहने की संभावना है. उसके बाद, बीच- बीच में आंशिक बादलवाई होगी. 24 मार्च को अधिकतर क्षेत्रों में बूंदाबांदी की संभावना है. रात्रि तापमान में बढ़ोतरी भी हो सकती है. इस दौरान पूरे दिन बीच- बीच में हवाएं भी चलती रहेंगी. फिलहाल, बरसात नहीं होगी.
बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बरसात की संभावना नहीं जताई है. ऐसे में किसानों के लिए यह राहत की खबर है. मौजूदा समय में सरसों की कटाई शुरू हो चुकी है. आने वाले दिनों में गेहूं की भी कटाई आरंभ हो जाएगी. ऐसे में बारिश ना ही हो तो अच्छा है. अगर बारिश होती है तो किसानों को काफी नुकसान हो सकता है .
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!