Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम को लेकर बड़ी अपडेट, सोमवार तक बदलता रहेगा मौसम का तेवर

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में मार्च के महीने में तापमान में हल्की से मध्यम बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिस वजह से मौसम अभी तक परिवर्तनशील रहा है. मौसम विभाग ने 13 मार्च तक का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते दिखाई देंगे जिससे मौसम परिवर्तनशील रहेगा.

weather mausam dhup

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार, कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 13 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान अगले तीन दिन 11 मार्च तक मौसम आमतौर पर साफ व खुश्क जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

आगे बताया कि पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 12 व 13 मार्च को आंशिक बादलवाई रहने तथा बीच- बीच में हवायें चलने की आशंका है. इसके प्रभाव से दिन के तापमान में हल्की गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी.

एक और पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

14 मार्च से हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 14 मार्च रात्रि से एक और पश्चिमिविक्षोभ की सक्रियता मैदानी क्षेत्रों में बढ़ने की उम्मीद है, जिससे राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

देशभर में मौसम का मिजाज बदला

पिछले कुछ घंटों में देशभर में मौसम का मिजाज काफी तेजी से बदला है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड के अलावा कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. दिल्ली- NCR में आज मौसम का मिजाज सुहावना बना हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने आज भी कुछ राज्यों में बारिश का अनुमान जारी किया है. ऐसे में देश भर के मौसम प्रणाली में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit