Haryana Mausam: हरियाणा में फिर दस्तक देगा पश्चिमी विश्वोभ, इस दिन से वेदर मचाएगा कहर

चंडीगढ़, Haryana Mausam | हरियाणा में मौसम में बदलाव के साथ ही न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. मौजूदा समय में मौसम में उतर- चरम लगातार जारी है. कभी दिन का तापमान घट बढ़ रहा है तो कभी रात्रि के तापमान में बदलाव आ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल इसी तरह की स्थिति आने वाले दिनों में भी बनी रह सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

Sardi Ka Mausam Weather

शनिवार को हिसार का न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री गिरकर 6.8 डिग्री पर आ गया. आने वाले समय में तापमान में भी गिरावट हो सकती है. वैज्ञानिकों ने पहले ही 10 दिसंबर की रात से प्रदेश में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. पिछले कुछ दिनों से राज्य में रात में ठंड बढ़ने के साथ तापमान में गिरावट आ रही है. दिन में जिलों में धूप खिली हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

10 दिसंबर की रात से मौसम में होगा बदलाव

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 10 दिसंबर की रात से मौसम में बदलाव होगा. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 10 व 11 दिसंबर को हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इसके साथ ही, हवाएं भी चल सकती हैं. 13 दिसंबर की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा, जिससे मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अभी दिन का तापमान 25 डिग्री के आसपास है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit