चंडीगढ़ | पंजाब और हरियाणा (Punjab & Haryana) दोनों ही जगह बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है. इसमें फिलहाल तो कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. दिन के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हीट वेव (Heat Wave) के चलते बुरे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दोनों ही राज्यों में बारिश की फिलहाल कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.
1 जून को केरल पहुंचेगा मानसून
बता दें, 1 जून को केरल में मानसून की दस्तक होगी. उसके बाद, 28 जून के लगभग पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है. इस हिसाब से अभी महीने भर तक दोनों ही राज्य के लोगों को बारिश की झमाझम बूंदो का इंतजार करना पड़ेगा.
जानकारी देते हुए चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि हरियाणा और पंजाब में जबरदस्त गर्मी का प्रकोप अभी खत्म नहीं होगा. अगले 5 से 7 दिनों तक इन राज्यों में बारिश की संभावना नहीं है. आगामी 1 जून को केरल में मानसून की दस्तक देने के बाद पंजाब और हरियाणा में मानसून 28 जून के लगभग पहुंचेगा.
अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
बता दें कि अभी भी कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री या उसके भी पार पहुंच चुका है. फिलहाल, उसमें कोई कमी होती नजर नहीं आ रही है. आने वाले दिनों में भी सूरज देवता ऐसे ही आग बरसाते नजर आएंगे. इस दौरान लोगों को लू से स्वस्थ संबंधी परेशानियां हो सकती हैं.
राज्य सरकार द्वारा भी लोगों को सावधानियां बरतनी की सलाह दी गई है. ज्यादा जरूरी न होने पर घर से बाहर न निकलें, दोपहर में निकलना भी पड़े तो छाता, पानी की बोतल के साथ निकलें, हल्के रंग के कपड़े पहने, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!