हरियाणा में कब चलेगी लू, जानिए दो मौसम विभागों का क्या कहता है पूर्वानुमान ?

चंडीगढ़ । हरियाणा सहित बाकी राज्यों में इस बार गर्मी ने समय से पहले ही अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. जिस वजह से मार्च के तापमान ने कई सालों के अपने पुराने रिकॉर्ड भी तोड़े हैंं, और यह भी अनुमान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी और भी ज्यादा बढ़ने के आसार हैं. आईएमडी चंडीगढ़ और चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय का हरियाणा के मौसम को लेकर क्या कहना है. साथ ही यह भी जानेंगे कि दोनों मौसम विभागों के मौसम पूर्वानुमान को लेकर तुलनात्मक अध्ययन करने पर क्या परिणाम निकलता है.आईए जानते हैं…..

Garmi 3

IMD चंडीगढ़ ने दी थी ये जानकारी

IMD चंडीगढ़ ने अभी कुछ दिनों पहले ही 5 दिनों तक का मौसम पूर्वानुमान बताया था. जिसमें कहा गया था कि 27 मार्च के बाद प्रदेश में लू चलने की संभावना है. जिससे गर्मी का अहसास और भी बढ़ जाएगा. यानी कि आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक कल से हरियाणा में लू चलने के आसार हैं. और तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

हरियाणा कृषि विश्विद्यालय का ये है अनुमान

वहीं चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग (हिसार) ने भी आज मौसम को लेकर ताजा पुर्वानुमान बताया है. मौसम विभाग के मुतबिक हरियाणा में 31 मार्च तक मौसम आमतौर पर खुश्क व गर्म रहने की संभावना है. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी परन्तु रात्रि तापमान सामान्य के आसपास ही बने रहने की संभावना है.इस दौरान राज्य में बीच बीच में हवाएं चलने की भी संभावना है. फिलहाल चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय ने लू चलने की किसी भी तरह की संभावना नहीं जताई है. हालांकि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की बात कही गई है.

दोनों मौसम विभागों में तुलनात्मक अध्ययन

देखा जाए तो दोनों मौसम विभागों ने आने वाले दिनों में हरियाणा में गर्मी पड़ने की संभावना जताई है, मगर अपने अपने अंदाज मे. आईएमडी चंडीगढ़ ने कल से लू पडने और तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. वहीं चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय ने तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है और यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम गर्म रहेगा.मगर चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय ने लू चलने की संभावना नहीं जताई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

ऐसा नहीं है कि चौधरी चरण सिंह कृषि विभाग ने गर्मी पड़ने की संभावना नहीं जताई है. चरण सिंह कृषि विभाग ने मौसम शुष्क रहने के साथ मौसम गर्म रहने की भी संभावना जताई है, कहा जा रहा है मौसम शुष्क भी रहेगा दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि मौसम गर्म भी रहेगा. यानी कि चौधरी चरण सिंह कृषि विभाग आगे और पीछे दोनों चल रहा है. चौधरी चरण सिंह कृषि विभाग का मौसम पूर्वानुमान असमंजस में डाल रहा है. स्पष्टता नहीं दिखाई दे रही है.

तो कहां है स्पष्टता

वहीं आईएमडी चंडीगढ़ ने स्पष्ट कहा है कि 28 मार्च से लू  चलेगा और दो से 3 डिग्री तापमान में इजाफा होगा.लू चलने की संभावना केवल आईएमडी चंडीगढ़ ने ही जताई है.अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में दोनों विभागों का मौसम अनुमान कितना उचित रहता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

फसलों पर पडेगा बुरा प्रभाव

बता दें कि इस बढ़ती गर्मी का रबी फसलों की उपज पर बुरा असर पड़ रहा है.इसके अलावा, जो फसल कटाई के लिए तैयार है, वह भी इस गर्मी से प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है. दरअसल,मार्च के महीने में इतनी गर्मी नहीं होती है.ऐसे में फसल तैयार होने के लिए यह मौसम सही रहता है, लेकिन इस बार गर्मी तेज होने के कारण फसलों पर इसका असर पड़ रहा है.इसके अलावा यह मौसम अगली फसल की तैयारी में भी किसानों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है.

ये है गर्मी पड़ने का मुख्य कारण

गर्मी बढ़ने का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन की गति है.ज्यादातर मार्च में बारिश होती थी,जिससे फसलों को फायदा होता था, लेकिन ऐसा नहीं करने से फसलों को नुकसान हो रहा है.तेज धूप के कारण गेहूं की फसल भी प्रभावित हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit