येलो अलर्ट जारी: हरियाणा में आज फिर बदलेगा मौसम, गरज चमक के साथ होगी बूंदाबांदी

चंडीगढ़ । हरियाणा में बीते कुछ दिनों से मौसम करवटें बदल रहा है.  पिछले 3 दिनों से दोपहर बाद आसमान में बादल छा रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो हरियाणा में 8 मई तक मौसम में बदलाव रहेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाने पर गरज और चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की पूरी संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान भी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

badal cloud

वही वीरवार दोपहर बाद हरियाणा के कई इलाकों में आसमान में फिर से बादल छाए और शाम 5:30 बजे तेज आंधियां चलने लगी. 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चली. इसके बाद बादलों की गरज-चमक के साथ ठंडी हवाएं भी चली. मौसम विभाग के विशेषज्ञों की माने तो आगे आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरीके से रहने वाला है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

 हरियाणा में आज के लिए येलो अलर्ट जारी, बारिश और अंधड चलने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके अनुसार हरियाणा के कई इलाकों में तेज अंधड़ चलने की संभावना बताई गई है. इसके साथ-साथ एक दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें भी पढ़ सकती है.

 इन जिलों के लिए जारी है येलो अलर्ट

आज जिन जिलों में मौसम बदल सकता है वह है चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल,पानीपत, जींद,रोहतक, झज्जर, सोनीपत, रेवाड़ी,महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और  फरीदाबाद सहित दिल्ली और एनसीआर के इलाके. मौसम विभाग के अनुसार केरल में 1 जून के लगभग मानसून आ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit