हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, दो दिन तेज हवा के साथ बारिश और ओले पड़ने की संभावना

हिसार । हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आज दिनांक 11 मई 2021 को मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से रात के मौसम में बदलाव आ सकता है साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर बनने वाले साइक्लोनिक सरकुलेशन के बने रहने की पूरी संभावना है जिस कारण राज्य के कई इलाकों में 12 से 15 मई के दौरान तेज भरी धूल धूल भरी हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही गरज और चमक के साथ हल्की, मध्यम बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

BARISH 2

गौरतलब है कि हरियाणा में 6 मई से लगातार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल रहा है जिसके कारण पिछले 4-5 दिनों से उत्तरी और दक्षिणी पश्चिमी जिलों में बीच-बीच में कुछ स्थानों पर धूल भरी हवाएं और गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हुई. मौसम में आए इस बदलाव के कारण दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहा और रात्रि का तापमान सामान्य से अधिक रहा.हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अध्यक्ष मदन लाल खिचड़ के अनुसार 15 मई के बाद से ही मौसम खुश्क हो जाने की पूरी संभावना है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

 मौसम विभाग की ओर से किसान भाइयों को सलाह

  1.  यदि गेहूं के भूसे पूरी को ढक कर नहीं रखा है तो उसे अच्छे से ढक दें क्योंकि तेज हवाएं चलने से भूसे के उड़ने की संभावनाएं बनी रहेंगी.
  2.  गेहूं और सरसों को सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि बारिश से अनाज को बचाया जा सके.
  3.  मौसम विभाग ने सलाह दी है कि नरमा की बिजाई अगले तीन-चार दिन तक रोक लें और जमीन में नमी संचित करें.
  4.  किसान भाई यदि मंडी में जाते हैं तो मुंह पर कपड़ा, मास्क या गमछे का इस्तेमाल जरूर करें हाथों और मुंह को समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह धोएँ.
  5.  गांव तथा मंडी में आपस में 2 गज की दूरी अवश्य बनाए रखें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit