चंडीगढ़ | हरियाणा मौसम विभाग ने सूबे में मौसम को लेकर ताजा जानकारी साझा की है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं, सोमवार से मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके बाद बारिश के कोई आसार नहीं है. सोमवार के बाद से तेज धूप निकलेगी, जिससे की तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है. अगले सप्ताह तक पारा 40 डिग्री को पार कर सकता है, जिससे गर्मी में इजाफा होगा.
तापमान व सामान्य पूर्वानुमान
हरियाणा में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और उसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है जबकि उत्तर हरियाणा के जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में आने वाले पांच दिन मौसम सुखा रहेगा.
वहीं, दक्षिण व दक्षिण- पूर्व हरियाणा के जिलों महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, रोहतक, फरीदाबाद, सोनीपत और पानीपत में आज गरज- चमक के साथ हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं लेकिन इसके बाद आगे मौसम शुष्क रहेगा.
पश्चिम व दक्षिण- पश्चिम हरियाणा के जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद और चरखी दादरी में भी आज गरज- चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है लेकिन इसके बाद इन जिलों में भी मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. तापमान में बढ़ोतरी से गर्म हवाओं के थपेड़े आमजन को परेशानी में डाल सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!