दिल्ली में इस दिन से शुरू होगा सर्दी का दौर, हरियाणा में 3 नवंबर तक रहेगा मौसम साफ; पढ़ें ताजा भविष्यवाणी

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली जहरीली हवा की चादर से ढक गई है. दिवाली से पहले ही यहाँ की हवा में सांस लेना दुर्भर हो रहा है. त्वचा संबंधी समस्याएं और आंखों में जलन जैसी दिक्कतों से आम जनता को 2- 4 होना पड़ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी लोगों को जरूर राहत दे सकती है.

Sardi Ka Mausam Weather

दरअसल, 15 नवंबर के बाद से राजधानी के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इसके बाद, शहर में हल्की सर्दी की शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही, प्रदूषण से भी कुछ राहत मिलने के आसार हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

आज ऐसा रहेगा मौसम

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज 29 अक्टूबर को आसमान साफ रहने का अनुमान है. दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है. सुबह और शाम आसमान में धुंध छाने और दोपहर में धूप निकलने के आसार बने हुए हैं. आने वाले 2 दिनों तक इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा. इस महीने के आखिरी सप्ताह में भी गर्मी का सितम ऐसे ही बरकरार है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 15 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. इससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 28 अक्टूबर सोमवार को राजधानी की वायु गुणवत्ता काफी खराब श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI शाम 4 बजे 304 नोट किया गया. रविवार को यह 355 था.

हरियाणा में रहेगा मौसम साफ

आज 29 अक्टूबर को राजधानी से सटे हरियाणा में प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा. ग्रामीण इलाकों में सुबह- शाम गुलाबी ठंड का एहसास हो सकता है. IMD चंडीगढ़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 29 अक्टूबर से 30 नवंबर के दौरान यहाँ मौसम साफ बना रहेगा. इस दौरान बारिश की संभावना भी न के बराबर है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

आज दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास बना रहेगा. कल 30 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit