हरियाणा में मानसून की एंट्री के साथ आज 9 जिलों में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी

चंड़ीगढ़ | हरियाणा में बीते दिनों हुई प्री मानसून (Pre- Mansoon) बारिश की वजह से दिन के औसत तापमान में 2.3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. उमस भरी गर्मी से राहत मिलने से लोगों के चेहरे खिले नजर आए. इसी बीच आज मौसम विभाग द्वारा ताजा अपडेट जारी किया गया.

BARISH 2

इन जिलों में आज होगी बारिश

विभाग द्वारा प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार, आज प्रदेश में मानसून दाखिल हो जाएगा. इसके अलावा, प्रदेश के 9 जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश की संभावना बताई गई है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. प्रदेश के नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में गरज- चमक के साथ बारिश की संभावना बताई गई है. इस दौरान यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. बता दें कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. बाकी जिलों में भी बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.

पंजाब और हिमाचल में भी बारिश का अलर्ट जारी

दूसरी तरफ चंडीगढ़ व हरियाणा के अलावा पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गौरतलब है कि बीते 2 दिनों से हुई बारिश के चलते पंजाब व हरियाणा में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. पंजाब के 15 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर और मलेरकोटला में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!