हरियाणा में आज फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

हिसार | पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत प्रदान की है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ से आई बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और इसका प्रभाव अगले एक- दो दिन तक देखने को मिलेगा.

Barish Image

डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. उन्होंने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 22 मई की देर रात्रि को सक्रिय हो रहा है जिसका प्रभाव पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में देखने को मिलेगा. लोगों को आने वाले 3-4 दिन हीट वेव से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

उन्होंने बताया कि 22 व 23 मई को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान प्रदेश के उत्तरी व पश्चिमी जिलों में कुछेक स्थानों पर गरज- चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि कल हुई बारिश के प्रभाव से जिन शहरों में दिन का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था वो अब गिरकर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी का लेवल खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका था और इस बारिश ने लोगों को बहुत बड़ी राहत देने का काम किया है. भीषण गर्मी और हीट वेव से इंसान ही नहीं बल्कि पशु भी प्रभावित हो रहे थे. उन्होंने बताया कि पशुओं की तो हीट स्ट्रेस की वजह से जान तक जा रही थी. हिसार से शाम 4 बजे से शुरू हुई हल्की बुंदाबांदी 5 बजे तक जारी रही, जिसके बाद मौसम काफी सुहावना हो गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit