हरियाणा में अनाज मंडियों का कामकाज होगा प्रभावित, 13 अक्टूबर को सक्रिय होगा पश्चिमी विश्वोभ

चंडीगढ़ | हरियाणा में कुछ दिनों से मौसम बिल्कुल साफ है. हालांकि, पिछले दिनों कई जिलों में बदलाव देखने को जरूर मिला है. मगर तेज वर्षा नहीं हुई है. वहीं, अब मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि हरियाणा में 3 दिन बाद फिर बारिश के आसार हैं. 13 अक्टूबर से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसे हालात बन रहे हैं.

badal cloud

हरियाणा में आज मौसम रहेगा साफ

हरियाणा में आज मौसम साफ रहेगा. आज बूंदाबांदी की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में दिन में तेज धूप लोगों को परेशान कर सकती है. वहीं, सुबह और रात में हल्की ठंड महसूस होगी. बुधवार को प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. सबसे अधिक तापमान नारनौल में 36.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस यमुनानगर के दामला में दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 से 16 अक्टूबर के बीच प्रदेश में बारिश का मौसम बदलने की संभावना है. हल्की बारिश के आसार हैं. 15 अक्टूबर को उत्तरी हरियाणा और दक्षिण और दक्षिण- पूर्व हरियाणा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

आगे बताया है कि 16 अक्टूबर और उसके बाद ऐसी स्थिति राज्य में अलग- अलग जगहों पर देखने को मिल सकती है. 17 से 20 अक्टूबर को मध्यम बारिश हो सकती है. वर्तमान मौसम प्रणाली के तहत पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी धुरी समुद्र से 5.8 किमी ऊपर है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

बरसात से मंडियों का कामकाज होगा प्रभावित

मौसम का मिजाज बदलता है तो अनाज मंडी में धान और बाजरा की फसल को नुकसान पहुंच सकता है. इस वक्त हरियाणा में सभी अनाज मंडियों में धान और बाजरा की आवक हो रही है. लाखों टन बाजरा और धान अनाज मंडियों में खुले में पड़ा हुआ है, बरसात होती है तो काफी नुकसान होने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit