हरियाणा में ठंड का प्रकोप, 14 शहरों में कोहरे का येलो अलर्ट; बालसमंद का पारा पहुंचा 1 डिग्री से भी नीचे

चंडीगढ़, Haryana Cold Weather | हरियाणा में शरीर कंपकपा देने वाली ठंड पड़ रही है. पर्वतीय इलाकों में हो रहे बर्फबारी हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों पर असर डाल रही है. हिसार के बालसमंद का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री से भी कम 0.8 डिग्री पर पहुंच गया. ठंड का आलम ये है कि फसलों पर भी पाला जमा हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में रात का तापमान और ज्यादा गिर सकता है.

यह भी पढ़े -  हुड्डा सरकार में पक्के हुए कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन, पांच हजार कर्मचारियों को बड़ा लाभ

Cold Weather Mausam

आज 11 शहरों के लिए अलर्ट

आज 19 दिसंबर को प्रदेश के 11 जिलों में शीत लहर और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत, पलवल, नूंह और कैथल शामिल हैं. यहाँ 10 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है. वहीं, 7 जिलों में कुछ स्थानों पर बादल छाने के भी आसार बने हुए हैं. रेवाड़ी, झज्जर, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, रोहतक और चरखी दादरी के लिए विभाग द्वारा कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, HSSC ने बनाएं अपने रूल्स

हिसार रहा सबसे ठंडा

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को हिसार जिला सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहाँ का तापमान 2.7 डिग्री दर्ज किया गया. दूसरे नंबर पर करनाल और सिरसा रहे, जिनका न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रोहतक का दिन सबसे ज्यादा डंडा रहा. यहाँ का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की कमी देखने को मिली. विभाग का कहना है कि 21 और 22 दिसंबर को राज्य में आंशिक तौर पर बादल छाने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit