चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया गया है. इस बार मौसम विभाग (Haryana Weather) ने हरियाणा के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इन जिलों में पंचकुला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल शामिल हैं. मौसम विभाग ने इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि मॉनसून सीजन में अब तक 44% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. 1 जून से अब तक राज्य में 337.9 मिमी बारिश हो चुकी है.
मौसम विभाग की ओर से उत्तरी हरियाणा के 5 जिलों के अलावा अंबाला, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जिंद जिलों को भी अलर्ट पर रखा गया है. बता दें कि बरसात ना होने की वजह से कई जिलों में गर्मी की वजह से हालत खराब हो रही है. लोग बरसात का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग का नया अनुमान लोगों के लिए निराशा लाया है.
अगस्त में कम बारिश
फिलहाल, अगस्त में बारिश उस हिसाब से देखने को नहीं मिली है जो अक्सर होती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त में 49% कम बारिश दर्ज की गई है. राज्य में 1 अगस्त तक 22.5 मिमी बारिश हुई. वहीं, सामान्य बारिश 43.7 मिमी है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसा इसलिए है क्योंकि मानसून टर्फ का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति के उत्तर में हिमालय की तलहटी में बढ़ गया है.
नमी के कारण बढ़ रहा आई फ्लू
दूसरी तरफ फ्लू तेजी से बढ़ रहा है. 24 घंटे में 606 गांवों और 33 शहरी इलाकों में 400 नए मामले आए हैं. जिसके बाद, अब इनकी संख्या 8148 पहुंच गई है. बुखार के 12184 मामले सामने आ चुके हैं. 24 घंटे में 266 नए केस मिले हैं. पेट संबंधी मरीजों की संख्या में 45 की बढ़ोतरी हुई है, इनकी संख्या अब 2,941 तक पहुंच गयी है. त्वचा संबंधी मरीजों की संख्या 15,622 हो गयी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!