MI vs GG: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को 57 रन से हराया, यहाँ पढ़े मैच की हाइलाइट्स

स्पोर्ट्स डेस्क, MI vs GG | आज महिला प्रीमियर लीग (WPL) का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला गया. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था. बता दें मुंबई की टीम ने अभी तक अपने सभी चारों मैच जीते हैं, जिसे वह शीर्ष पर है. वहीं, गुजरात की टीम 4 में से 1 मैच जीतकर चौथे स्थान पर है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

MI WPL

इस मैच को गुजरात जाएंट्स को जीतना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे ही वह प्लेऑफ की रेस में बनी रह सकती है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 162 रन बनाए.

मुंबई इंडियंस ने 57 रन से दर्ज की जीत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर गुजरात जाएंट्स के सामने 162 रन लक्ष्य रखा था. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 51 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं, यास्तिका भाटिया ने 44 रन बनाए. बात अगर गुजरात जाएंट्स की करें तो उनके लिए इस मैच को जीतना बहुत जरूरी था लेकिन टीम 162 रन का लक्ष्य पूरा नहीं कर सकी और हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

मुंबई इंडियंस

हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.

गुजरात जाएंट्स

सब्बिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटीकपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, स्नेह राणा (कप्तान), मानसी जोशी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit