स्पोर्ट्स डेस्क, RCB Vs MI | महिला प्रीमियर लीग के 19वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही इस मैच को जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंच गई है. इस मैच को जीतकर उसे दो अंक मिले और उसके खाते में अब कुल 12 अंक हो गए हैं. वहीं, बात दिल्ली कैपिटल्स की करें, तो उसके 10 अंक हैं. अब उसे यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेलना है. अगर दिल्ली अगला मैच जीत जाती है तो बेहतर नेट रनरेट वाली टीम शीर्ष पर रहेगी.
मुंबई के सामने 126 रन का लक्ष्य
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस के सामने 126 रन का लक्ष्य रखा था. बैंगलोर ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 125 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की शुरुआत खराब रही थी. पहले ही ओवर में सोफी डिवाइन (0) रन आउट हो गईं. कप्तान स्मृति मंधाना 24 रन ही बना सकी. इसके बाद हीथर नाइट ने 12 रन बनाएं. कनिका अहुजा ने 12 रन बनाएं.
आरसीबी की टीम अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से हार गई. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच में जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम शीर्ष पर तो पहुंच गई है, लेकिन वह सीधे फाइनल में पहुंचेगी या नहीं, इसका फैसला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच होने वाले मैच से होगा.
प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, प्रीति बोस.
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, धारा गुज्जर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!