स्पोर्ट्स डेस्क, UPW vs MI | महिला प्रीमियर लीग का 10वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच हुआ. ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. आपको बता दें, इस मैच से पहले मुंबई ने अपने सभी मैच में जीत दर्ज की. इसके साथ ही वह अंक तालिका में शीर्ष पर है. वहीं, दूसरी ओर यूपी वॉरियर्स को तीन में दो मैचों में जीत मिली है. जिसके साथ ही वह तीसरे पायदान पर है. इस मैच में यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
8 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस ने दर्ज की जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाए. मुंबई को 160 रन का लक्ष्य मिला था. यूपी के लिए कप्तान एलिसा हीली ने सर्वाधिक 58 रन बनाए थे. वहीं, ताहलिया मैक्ग्रा ने 50 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही किरण नवगिरे ने 17 रनों का योगदान दिया. वहीं, बात मुंबई इंडियंस की करें तो, उसने लगातार चौथे मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. मुंबई ने यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की. इसके साथ ही इस जीत के बाद मुंबई ने इस टूर्नामेंट में भाग ले रही अन्य चारों टीमों को हरा दिया. वह ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है.
Fantastic Fifty, Fantastic Kaur 👏💙 #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #UPWvMIpic.twitter.com/VfxcOcepB0
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 12, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस –
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नताली सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुज्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।
यूपी वारियर्स –
देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!