यमुनानगर | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रहा है. रोडवेज डिपो में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल की जा रही हैं और इन बसों को आसपास के राज्यों में स्थित प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के अलावा इंटर स्टेट लंबे रूटों पर चलाया जा रहा है. वहीं, यात्रियों को उमस और गर्मी भरे सफर से निजात दिलाने के लिए वातानुकूलित बसों का भी संचालन किया जा रहा है.
इसी कड़ी में अब हरियाणा के यमुनानगर डिपो से दिल्ली और गुरुग्राम के लिए एसी बसों के संचालन को हरी झंडी दिखा दी गई है. वहीं, चंडीगढ़ के लिए भी जल्द ही एसी बसें संचालित की जाएगी. तीनों रूटों पर दिल्ली के लिए एसी बसों के संचालन के लिए चार समय रखें गए हैं, जिसमें पहली बस सुबह 5 बजे रवाना होगी.
ये रहेगा शेड्यूल
इसके बाद, दिल्ली के लिए एसी बसों के संचालन का समय सुबह साढ़े 8 बजे, 9:50 मिनट और दोपहर 1:25 बजे का रहेगा. वहीं, गुरुग्राम के लिए यमुनानगर बस स्टैंड से शाम 4:10 बजे रवाना होगी. किराए की बात करें तो दिल्ली के लिए 317, गुरुग्राम के लिए 360 और चंडीगढ़ के लिए 195 रूपए प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया है.
एसी बसों के संचालन का समय
- दिल्ली- सुबह 5, 8.30, 9.50, दोपहर 1.25 बजे.
- गुरुग्राम – शाम 4.10 बजे.
- चंडीगढ़ – शाम 6.50 बजे.
एसी बसों का किराया
- दिल्ली – 317
- गुरुग्राम – 360
- चंडीगढ़ – 195
(किराया रुपये में रूट पर एक तरफ का दिया गया है)
ड्यूटी इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि सितंबर महीने में बेड़े में 5 नई एसी बसें शामिल हुई थीं जिन्हें दिल्ली और गुरुग्राम के लिए संचालित किया गया है. वहीं पांच और नई एसी बसें जल्द ही डिपो के बेड़े में शामिल हो जाएगी जिन्हें चंडीगढ़ रूट पर संचालित किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!