यमुनानगर में लगेगा 800 मेगावाट का थर्मल पॉवर प्लांट, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

यमुनानगर | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कई बड़ी घोषणाएं की. इस दौरान, प्रदेश के कर्मचारियों को DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी का तोहफा दिया. साथ ही, अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने जनहित की भलाई के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई है.

thermal power plant

यमुनानगर को थर्मल पॉवर प्लांट की सौगात

अपनी पार्टी की सरकार के नौ साल पूरे होने पर केन्द्र की बीजेपी सरकार ने हरियाणा को खास तोहफा दिया है. यमुनानगर में 800 मेगावाट की क्षमता का थर्मल प्लांट (Thermal Power Plant) लगाने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. गुरुवार को प्रदेश सरकार के नौ साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल जब उपलब्धियां गिना रहे थे, ठीक उसी समय केंद्र सरकार की ओर से थर्मल प्लांट लगाने की मंजूरी की सूचना आई.

इससे खुश होकर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं. यह थर्मल प्लांट हरियाणा को बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर प्रदेश में बिजली व्यवस्था में सुधार हुआ है. पहले लाइन लॉस 30% से ज्यादा था लेकिन हमने इसे घटाकर आधे पर ला दिया है और जल्द ही इसे बिल्कुल शून्य किया जाएगा.

24 घंटे गांवों में बिजली

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान में हमारी सरकार प्रदेश के 5791 गांव यानि 86% गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति कर रही है. जल्द ही इस लक्ष्य में 100% सफलता हासिल की जाएगी. हमने लोगों को बिजली का बिल भरने के लिए प्रेरित किया है और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं. हमारी सरकार आने पर बिजली विभाग के राजस्व में इजाफा हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit