यमुनानगर | हरियाणा के जिला यमुनानगर में कैल से ताजेवाला तक 32 किलोमीटर हाईवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. कैल से ताजेवाला हाईवे तक करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला नेशनल हाईवे- 907 दो साल में पूरी तरह तैयार हो जाएगा. इसके बाद, वाहन चालकों की राह आसान हो जाएगी. हाईवे (Highway) बनने से सफर आसान हो जाएगा. साथ ही, दुर्घटनाओं का ग्राफ भी कम होगा. अब इसकी चौड़ाई कम होने के कारण जाम और दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
19 अंडरपास भी बनेंगे
इस हाईवे में 122 स्ट्रक्चर, 19 अंडरपास और 6 छोटे और तीन बड़े पुल बनाए जाने हैं. 90% भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हस्तांतरित कर दी गई है और शेष भूमि पर कुछ सरकारी और निजी संरचनाएं हैं जिन्हें भी हटाया जाना है और मुआवजे का भुगतान जिला राजस्व अधिकारी को जमा कर दिया गया है. इस हाईवे की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा रखी जाएगी और उसी के अनुरूप इसका निर्माण किया जा रहा है.
इन राज्यों को मिलेगा फायदा
इस हाईवे के बनने से हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से आने- जाने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा. चंडीगढ़ से जगाधरी के रास्ते आने वाले लोगों का भी 40 से 45 मिनट का समय बचेगा. इस हाईवे में कैल से लेकर सिंहपुरा शेरपुर तक एक दर्जन से अधिक गांवों की जमीन अधिग्रहीत की गई है. शेरपुर मोड़ से ताजेवाला तक पुराने नेशनल हाईवे की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है. इस हाईवे को फोरलेन बनाया जाएगा.
24 गांवों की जमीन की गई अधिग्रहीत
इसमें 24 गांवों की करीब 100 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की गई है. नई फोर- लेन सड़क शाहजहाँपुर, पिपली माजरा, मलकपुर खादर, छज्जुनगला, चुहड़पुर कलां, चुहड़पुर खुर्द, गुलाबगढ़, मेहलावली, मामली, काठवाला, चाहड़ो, मुंडाखेड़ा, खारवन, पंजेटो, बालाचौर, सिंघपुरा, शेरपुर, उर्जनी, भीलपुरा किशनपुरा, प्रतापनगर, बहादरपुर आदि गांवों के इलाकों से होकर गुजरेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!अंबाला से पांवटा साहिब जाने वाले लोगों को इससे काफी फायदा मिलेगा. सोम नदी छछरौली के पास और पथराला नदी उर्जनी के सामने पुल बनाया जाएगा. प्रतापनगर में फ्लाईओवर पर सर्विस रोड भी बनाई जाएगी. यह हाईवे दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. यह कार्य 7 फरवरी 2025 को पूरा होना है. इसके निर्माण के बाद यात्रा का समय 42 से 45 मिनट होगा- आईजी शर्मा, वरिष्ठ अधिकारी, नेशनल हाईवे अथॉरिटी