यमुनानगर | मुस्तफाबाद, रादौर सहित आसपास के करीब 5 दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 1 दिसंबर यानि आज से मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में 4 एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की अनुमति दे दी है, जिससे लोगों का पंजाब और दिल्ली की ओर आवागमन आसान हो जाएगा.
लंबे समय से आंदोलनरत थे किसान
कोविड काल से पहले मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर केवल पैसेंजर ट्रेनें ही ठहराव करती थी लेकिन अब यहां से सहारनपुर के अलावा देवबंद, मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद, शाहदरा, पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, अंबाला, राजपुरा, लुधियाना, जालंधर के लिए भी सीधी ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा.
भारतीय किसान यूनियन सहित आधा दर्जन गांवों के लोग मुस्तफाबाद स्टेशन पर ट्रेन नंबर 14521/22, अंबाला- दिल्ली इंटरसिटी और 14681/ 82 जालंधर- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव लिए करीब दो साल से आंदोलनरत थे. ऐसे में इन ट्रेनों के ठहराव से भाकियू नेताओं सहित ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है.
ये रहेगा शेड्यूल
रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 1 दिसंबर यानी आज से मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में दोनों ट्रेनें 2- 2 मिनट का ठहराव करेगी. ट्रेन नंबर 14522, अंबाला से दिल्ली जाते समय सुबह 07.14 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद आगे रवाना हो जाएगी. वहीं, ट्रेन नंबर 14521, दिल्ली से अंबाला आते समय शाम 05.51 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद आगे रवाना हो जाएगी.
ट्रेन नंबर 14682, जालंधर- नई दिल्ली एक्सप्रेस सुबह सवा 8 बजे मुस्तफाबाद स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां 2 मिनट का ठहराव करेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 14681, जालंधर- नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन शाम को 07.24 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद आगे रवाना हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!